एंटी ड्रग सेल
महाविद्यालय में संयुक्त निदेशक(उच्च शिक्षा) क्षेत्रीय कार्यालय दून विश्विधालय परिसर देहरादून के पत्रांक सं०-593/एंटीड्रग सेल/ 2022-23 दिनाँक 27-09-22 के तहत एंटीड्रग सेल का गठन किया गया है। जिसके तहत छात्र/छात्राओं के द्वारा "नशा मुक्त उत्तराखण्ड" अभियान एवं "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के तहत प्रतिमाह निबन्ध, पोस्टर प्रतियोगिता, छात्र गोष्ठी, जागरूकता रैली इत्यादि कार्यक्रम संचालित कर नशे की विभिन्न दुष्परिणामो यथा सामाजिक, पारिवारिक, शारीरिक, मानसिक आदि के पार्टी जागरूकता लाने का प्रयास किया गया तथा समाज बढ़ते नशों के चलन के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए इसमें यथासम्भव सुधार हेतु सम्पर्क किया गया।