महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय
जनपद चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के मींग ग्राम सभा में देवीपुरा की पहाड़ी के शिखर स्थल पर विराजमान ज्ञान विज्ञान के अधिष्ठाता ग्राम केदारेश्वर महामृत्युंजय महादेव की छत्र छाया में तथा मिंगेश्वर महादेव के सानिध्य में पिंडर नदी के वाम भाग में स्थित प्रकर्ति के शान्तिप्रद, मनोधारी एवं स्मरणीय वातावरण में अवस्थित इस महाविधालय का शुभारम्भ शासन के पत्रांक संख्या - 504-XXIV-C-2/2020-07(घो०) 18 दिनाँक - 19 मई 2020 के तहत, 10 सितम्बर 2020 को कला संकाय के हिन्दी, अँग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र विषयों की स्वीकृति एवं तीन अध्यापकों की नियुक्ति के साथ हुआ।
इसमें प्रथम शुरुआती सत्र 2020-21 में 176 छात्र/छात्राओं के पंजीकरण हुए। महाविधालय प्रारम्भ से इंटरमीडिएट कॉलेज नारायणबगड़ के छात्रावास कक्षों में संचालित हो रहा है। वर्तमान में महाविद्यालय में कुल 400 छात्र/छात्राएं अध्यनरत है तथा महाविद्यालय में NSS, रोवर रैंजर्स तथा रेड क्रॉस की इकाइयां सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
शासन के पत्रांक संख्या 192-XXIV-C-2/2021-07 (घो०) 2018 दिनाँक - 18 मार्च 2021 के क्रम में एततद्वारा राजकीय महाविधालय नारायणबगड़ का नाम क्षेत्र के पूर्व विधायक मगनलाल शाह तथा क्षेत्रीय जनभावनाओं के मध्यनजर ग्राम मींग के नाम को जोड़कर "मगनलाल शाह राजकीय महाविधालय मींग नारायणबगड़" किया गया जोकि वर्तमान में प्रचलित है।