Maganlal Shah Government Degree College, Meeng Narayanbagar
Maganlal Shah Government Degree College, Meeng Narayanbagar
जनपद चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के मींग ग्राम सभा में देवीपुरा की पहाड़ी के शिखर स्थल पर विराजमान ज्ञान विज्ञान के अधिष्ठाता ग्राम केदारेश्वर महामृत्युंजय महादेव की छत्र छाया में तथा मिंगेश्वर महादेव के सानिध्य में पिंडर नदी के वाम भाग में स्थित प्रकर्ति के शान्तिप्रद, मनोधारी एवं स्मरणीय वातावरण में अवस्थित इस महाविधालय का शुभारम्भ शासन के पत्रांक संख्या - 504-XXIV-C-2/2020-07(घो०) 18 दिनाँक - 19 मई 2020 के तहत, 10 सितम्बर 2020 को कला संकाय के हिन्दी, अँग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र विषयों की स्वीकृति एवं तीन अध्यापकों की नियुक्ति के साथ हुआ।
इसमें प्रथम शुरुआती सत्र 2020-21 में 176 छात्र/छात्राओं के पंजीकरण हुए। महाविधालय प्रारम्भ से इंटरमीडिएट कॉलेज नारायणबगड़ के छात्रावास कक्षों में संचालित हो रहा है। वर्तमान में महाविद्यालय में कुल 400 छात्र/छात्राएं अध्यनरत है तथा महाविद्यालय में NSS, रोवर रैंजर्स तथा रेड क्रॉस की इकाइयां सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
शासन के पत्रांक संख्या 192-XXIV-C-2/2021-07 (घो०) 2018 दिनाँक - 18 मार्च 2021 के क्रम में एततद्वारा राजकीय महाविधालय नारायणबगड़ का नाम क्षेत्र के पूर्व विधायक मगनलाल शाह तथा क्षेत्रीय जनभावनाओं के मध्यनजर ग्राम मींग के नाम को जोड़कर "मगनलाल शाह राजकीय महाविधालय मींग नारायणबगड़" किया गया जोकि वर्तमान में प्रचलित है।
Years of Experience
Courses
Students
Faculty Members
On the behalf of Maganlal Shah Govt. degree college Meeng, Narayanbagar. I welcome all the stakeholders of the college with a view to provide higher educational facilities to the youth of the area. Only three years back when this college was established in a old hostel of G.I.C. Narayanbagar with five subjects viz. Hindi, English, Political Science, History and Economics. In this year 2022-23, Our first batch of B.A. is going to be passed out. undoubetly this college has enormus standard. Very soon this college will be shifted to its newly constructed building at 5km far away from Narayanbagar twards Tharali ie at village Meeng. I togehter with my all staff members are eagar to welcome all of you at Meeng.